Sunday 25 November 2018

CHITTORGARH FORT HD WALLPAPERS 1080P

Chittorgarh (also Chittor or Chittaurgarh) is a major city and a municipality in Rajasthan state of western India. It lies on the Berach River, a tributary of the Banas, and is the administrative headquarters of Chittorgarh District and a former capital of the Sisodia Rajput Dynasty of Mewar. The city of Chittaurgarh is located on the banks of river Gambhiri and Berach. Chittorgarh-Nimbahera is area is also famous for its cement factories . There are many cement plants are there . Chittorgarh is also famous for Marbles and Granites. Chittorgarh is home to the Chittor Fort, the largest fort in India and Asia. It was the site of three major sieges (13031535, and 1567–1568) by Muslim invaders, and its Hindu rulers fought fiercely to maintain their independence. On more than one occasion, when faced with a certain defeat, the men fought to death while the women committed suicide by jauhar(mass self-immolation). Chittor also has been a land of worship for Meera, It is also known for Pannadhaya. 
..
..
more info= please follow on instagram:-https://www.instagram.com/chittorblog/




Tuesday 20 November 2018

होटल स्टाइल दाल फ्राई, एक बार पढ़ेंगे, बार-बार बनाएंगे

रेस्टोरेंट स्टाइल वाली दाल फ्राई का तड़का इसे अलग टेस्ट देता है. तड़के में वाली मसाले इस्तेमाल होते हैं जो आपके किचन में मौजूद हैं, लेकिन एक सीक्रेट की वजह से यह दाल आपकी दाल से अलग हो जाती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 1/2 कप तुअर दाल
    5 टीस्पून घी
    1 बड़ा बारीक कटा प्याज
    2 मीडियम बारीक कटा टमाटर
    जरूरत के अनुसार पानी
    1 टीस्पून धनिया पाउडर
    1/2 टीस्पून हल्दी
    2 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
    2-3 बारीक हरी मिर्च
    1 टीस्पून गरम मसाला
    2 साबुत लाल मिर्च
    नमक स्वादानुसार या 2 टीस्पून
    बारीक कटी धनियापत्ती
    1 टीस्पून सरसों
    1 टीस्पून जीरा
    1 चुटकी हींग
    1 टीस्पून अमचूर पाउडर
    प्रेशर कूकर
    पैन

विधि

दाल को एक बार पानी से धो लें.
- कूकर में दाल, 1/2 चम्मच हल्दी , 1/2 चम्मच नमक और 2 कप पानी डालकर ढक्कन बंद करके आंच पर रखेंगे.
- पहली सीटी आने तक आंच तेज रखेंगे. 
- इसके बाद मीडियम आंच करके 4-5 सीटी लगाएंगे.
- 5 सीटी लगने के बाद आंच बंद करके कूकर का प्रेशर खत्म होने देंगे.
- जब तक कूकर का प्रेशर खत्म हो रहा है, तड़के की तैयारी कर लेते हैं.
- इसके लिए पैन में घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रखेंगे. 1 चम्मच घी बचा लेंगे.
- जब घी गर्म हो जाए तो इसमें हींग, राई, जीरा और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह भूनेंगे.
- इसके बाद प्याज डालकर लाइट ब्राउन होने तक भूनना है. इसे चलाते रहेंगे.
- प्याज भुनने के बाद टमाटर, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी, अमचूर, गरम मसाला डालकर अच्छी मिक्स कर लेंगे.
- मसाले को भूनने के लिए 1/2 छोटा कप पानी डालकर चलाते हुए 4-5 मिनट तक भूनेंगे.
- 5 मिनट के बाद दाल का तड़का तैयार हो जाएगा.
- तैयार तड़के को दाल पर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर देंगे.
- अगर दाल गाढ़ी है तो इसमें थोड़ा-सा पानी डालकर मिला लेंगे और कूकर को आंच पर रखकर एक उबाल ले लेंगे.
- उबाल आने के बाद दाल में धनियापत्ती डालकर मिक्स कर लेंगे.
- आंच बंद करके दाल पर तड़का लगाएंगे.
- इसके लिए तड़का पैन या नॉर्मल पैन में घी डालकर गर्म करेंगे.
- जब घी गर्म हो जाए तो आंच बंद करके लाल मिर्च और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर मिक्स करेंगे.
- इस तड़को दाल पर डाल देंगे.
- लीजिए तैयार हो गई रेस्टोरेंट स्टाइल वाली दाल फ्राई.

Thursday 9 August 2018

Jaipur city Full HD Wallpapers 1080p

Jaipur is one of the famous city in India, Jaipur city is also known as the pink city of India. Jaipur is the capital city of the Indian state of Rajasthan. This city was founded on 18 Novemeber year 1727 by Maharaja Sawai Jai Singh 2, poplutation of this city is 3.1 million at present. Here we are providing HD Wallpapers, Jaipur City Full HD Wallpapers 1080p.






Thursday 31 May 2018

अश्वगंधा को कैसे और कितनी मात्रा में खाना चाहिए?

प्राचीन समय से ही अश्वगंधा का इस्तेमाल आयुर्वेदिक पद्धति में औषधि के रूप में किया जाता रहा है. इस पौधे में कई ऐसे गुण है जो अनेकों बीमारियों से हमारा बचाव करती है.आज के समय में लोग अलग अलग तरीकों से इसका सेवन करते हैं. कुछ लोग अभी भी अश्वगंधा पाउडर खरीदकर उसका सेवन करते हैं तो कुछ लोग बाज़ार में मिलने वाले कैप्सूल को खाते हैं.
  • अश्गंधा के पाउडर का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. आयुर्वेद के अनुसार रोजाना एक या दो चम्मच (3-6 ग्राम) ही पर्याप्त है. आमतौर पर इसे पानी में उबालकर सेवन किया जाता है या फिर आप दूध में मिलाकर इसका काढ़ा बना ले और फिर पियें.
  • आजकल के समय में बाज़ार में अश्वगंधा के कैप्सूल आसानी से मिल जाते हैं. इनमें अश्वगंधा एक्सट्रेक्ट की स्टैण्डर्ड मात्रा का इस्तेमाल होता है और इनकी गुणवत्ता काफी अच्छी होती है. डॉक्टर की सलाह पर आप रोजाना एक या कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं.
  • अश्वगंधा, चोबचीनी और आँवला सममात्रा में लेकर चूर्ण बनाकर 6-6 ग्राम की मात्रा में नित्य सुबह-शाम दूध या जल से सेवन करने से 7 से 14 दिनों में ही समस्त प्रकार की वात-व्याधियाँ (वायु, शरीर निर्बलता, रवत विकार) इत्यादि दूर हो जाती है.
  • बाल असमय सफेद होने के साथ ही झड़ने भी लगे हैं, तो आपको अश्वगंधा का 3-3 ग्राम दूध के साथ नित्य सेवन करना चाहिए। इससे आपकी समस्या का जरूर समाधान हो जाएगा.
दोस्तों क्या आप अश्वगंधा का सेवन करते हैं?



aur jda jankaari ke liye yha click krehttp://tz.ucweb.com/6_2sf17

Saturday 26 May 2018

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, अरबों की संपत्ति के ये है मालिक

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर के बारे में चर्चा करेंगे जिनके पास अरबों की संपत्ति

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका आपके न्यूज़ चैनल में बहुत-बहुत स्वागत है. दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर के बारे में चर्चा करेंगे जिनके पास अरबों की संपत्ति है दोस्तों मेरे सारे फॉलोअर्स को एक बार में धन्यवाद बोलना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है.
aur  jaane ke liye aap yha click kre dosto
1. महेंद्र सिंह धोनी:- इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते है भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है. धोनी के पास कुल 780 करोड़ रुपए है. पिछले साल फोर्ड मैगजीन में छपी खबर के मुताबिक धोनी सालाना 26.5 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं जिसमें 3.5 मिलियन डॉलर की कमाई वह क्रिकेट के माध्यम से करते हैं.
2. सचिन तेंदुलकर:-इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले लेकिन इनकी कुल संपत्ति 767 करोड रुपए थी.


3. रिकी पोंटिंग:- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं यह आस्ट्रेलिया के लिए 2 बार वर्ल्ड कप जीता चुके हैं इनका कुल बैलेंस 422 करोड रुपए है. रिकी पोंटिंग की बैटिंग देखने के लिए सभी लोग इंतजार करते थे.


https://www.newsdogapp.com/hi/article/5ae6c99b12313a2f2ae2a765/
https://www.newsdogapp.com/hi/article/5ae6c99b12313a2f2ae2a765/
https://www.newsdogapp.com/hi/article/5ae6c99b12313a2f2ae2a765/
https://www.newsdogapp.com/hi/article/5ae6c99b12313a2f2ae2a765/
https://www.newsdogapp.com/hi/article/5ae6c99b12313a2f2ae2a765/













Tuesday 15 May 2018

जानिए कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक है राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन


संजू का जन्म तिरुअनंतपुरम में हुआ था. उनके पिता सैमसन विश्वनाथ दिल्ली पुलिस के एक पुलिस कांस्टेबल थे जो संजू के क्रिकेट कैरियर को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके माता का नाम लीजी है. संजू सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल तिरुवनंतपुरम केरल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है.
इस IPL में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल के लिए खेलते हैं राजस्थान रॉयल ने इनको 80000000 में रिटर्न किया था. संजू सैमसन फर्स्ट क्लास क्रिकेटर है IPL में इनका प्रदर्शन काफी खतरनाक है परंतु इस IPL में वह कुछ खास नहीं कर पाएं.संजू सरकारी आईपीएल वेबसाइट में किए गए एक सर्वेक्षण के माध्यम से आईपीएल २०१३ में सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था.
वहीं संजू सैमसन की संपत्ति की बात की जाए तो संजू के पास लगभग कुल 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है इस साल IPL में राजस्थान रॉयल ने इनको आठ करोड़ में रिटेन किया था.इसके अलावा संजू सैमसन को कुछ ब्रांड से स्पॉन्सरशिप भी मिली हुई है जिससे उन्हें हर साल लगभग एक से दो करोड़ रुपए की कमाई होती है.
आपको राजस्थान रॉयल्स का यह विस्फोटक युवा बल्लेबाज संजू सैमसन कैसा लगता है अपनी राय कमेन्ट जरूर करें.

Friday 12 January 2018





Set in 1303 AD medieval India, Padmavati is the story of honour, valour and obsession. Queen Padmavati is known for her exceptional beauty along with a strong sense of justice and is the wife of Maha Rawal Ratan Singh and pride of the Kingdom of Chittor, a prosperous kingdom in the north-west of India. The legend of her beauty reaches the reigning sultan of Hindustan – Allaudin Khilji. The sultan who is a tyrant is fixated on wanting anything that is of exceptional beauty for himself. He lays siege on the impregnable fortress of Chittorgarh. After a gruelling 6 months, He returns back to Delhi empty-handed. This becomes obsessed and now wants to capture Chittor and its Queen at any cost. He returns back with a bigger army and raging fury. He attacks Chittor with brutal force and a bloody and fearsome battle takes places between the righteous Maha Rawal Ratan Singh defending his kingdom and the honour of his queen and Sultan Alauddin Khilji. Khilji manages to breach the fortress but in vain as the Queen chooses to make the ultimate sacrifice to protect her dignity.   

Also follow on Instagram 👇👇👇👇

I'm on Instagram as @chittorblog. Install the app to follow my photos and videos. https://instagram.com/download/?r=6677462785

CHITTORGARH FORT HD WALLPAPERS 1080P

Chittorgarh  (also  Chittor  or  Chittaurgarh ) is a major city and a municipality in  Rajasthan  state of western  India . It lies on the ...